सोमवार, 10 मई 2021

printing business se paise kaise kamaye प्रिंटिंग बिज़नेस से पैसे कैसे कमाए

 

printing business


printing business se paise kaise kamaye प्रिंटिंग बिज़नेस से पैसे कैसे कमाए-बात जब सेल्फ बिज़नेस की आती है तो प्रिंटिंग बिज़नेस भी एक अच्छा अवसर है जिसको अगर सही तरीके और बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किया जाये तो एक अच्छा इनकम कमाया जा सकता है.printing business पुरातन काल से चली आ रही है और आज printing business पूरी तरह टेक्नोलॉजी से जोड़कर काफी कम समय में ज्यादा काम कैसे किया जाता है ये टेक्नोलॉजी ने साबित कर दिया है. और आज printing business को पूरी तरह से बदल दिया गया है एक समय था जब सिर्फ ऑफसेट प्रिंटिंग का उसे ज्यादा किया जाता था लेकिंन आज डिजिटल प्रिंटिंग के आने से प्रिंटिंग का काम काफी आसान हो गया है.

प्रिंटिंग क्या होता है printing kya hota hai- जब एक ही ऑब्जेक्ट की बहुत सारी कॉपी काफी कम समय में बनाई जाती है तो उस काम को प्रिंटिंग कहा जाता है. जैसे किसी सरकारी ऑफिस का कोई फॉर्म जिसका यूज़ बार-बार होता हो और उस फॉर्म का यूज़ काफी  तक किया जाना हो ऐसी अवस्था में उस फॉर्म का एक मास्टर कॉपी बनाया जाता है और डिजिटल प्रिंटिंग मशीन से उसकी हज़ारो लाखो कॉपिया काफी कम समय में बना कर रखी जाती है ताकि जरुरत पड़ने पर उसका उसे किया जा सके.

प्रिंटिंग के प्रकार type of printing- प्रिंटिंग बहुत प्रकार से की जाती है फोटोकॉपी करना भी एक प्रकार की प्रिंटिंग है किसी प्रिंटर से प्रिंट निकलना भी एक प्रिंटिंग है लेकिन आजकल डिजिटल प्रिंटिंग,ओफ़्सेट प्रिंटिंग,स्क्रीन प्रिंटिंग,फ्लेक्स प्रिंटिंग,मल्टी प्रिंटिंग और बहुत सी प्रिंटिंग आज के डिजिटल युग में आ गया है. जिसका काम करके लोग आज लाखो कमा रहे है.

१.ऑफसेट प्रिंटिंग offset printing- ओफ़्सेट प्रिंटिंग की एक भरी भरकम मशीन आती है जिसमे एक मास्टर कॉपी बनाकर उस मशीन में फीड कर दिया जाता है और उससे लाखो पेज छापे जाते है.

२. स्क्रीन प्रिंटिंग screen printing- इस प्रिंटिंग में एक लकड़ी के फ्रेम में एक कपडा जिसको बटर कपडा कहा जाता है उसमे एक बटर पेपर में कंप्यूटर से मैटर बनाकर केमिकल के जरिये उस मैटर को परदे पर उतार लिया जाता है और विभिन कलर से प्रिंटिंग की जाती है.

३. फ्लैक्स प्रिंटिंग flex printing- इस प्रिंटिंग में कमरे के साइज का मशीन यूज़ किया जाता है और प्रिंटिंग एक विशेष मटेरिअल से बने शीट पर किया जाता है जिसको फ्लेक्स शीट कहा जाता है आजकल होर्डिंग,दुकानों के नाम प्लेट,साइन बोर्ड इसी प्रिंटिंग के जरिये बनाये जाते है.

४.मल्टी प्रिंटिंग multi printing- इस प्रिंटिंग में बहुत सारे कलर की प्रिंटिंग एक साथ की जाती है पम्पलेट,शादी कार्ड इसी प्रिंटिंग के जरिये छपी जाती है.

printing business कैसे स्टार्ट करे- printing business करने से पहले इस काम का एक्सपेरिंस होना बहुत ही जरुरी है इसके लिए आप सबसे पहले किसी प्रिंटिंग सेंटर में जाकर फ्री में अपनी सेवा दे काम सीखे और जब आपको लगे की आप कर सकते है तो काम सुरु कर दे.

printing business में कितना फायदा होता है- printing business में फायदा शुरू में हो सकता है बहुत ज्यादा न हो लेकिन जैसे जैसे आप काम में माहिर हो जायेंगे और पुराने होते जायेंगे आपका कस्टमर बेस बन जाने के बाद अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है. जब आप काम सिख जाये तो सिर्फ शॉप तक ही काम न करे बल्कि सरकारी ऑफिस,प्राइवेट ऑफिस में जान पहचान बनाये और वह से लम्बा काम निकलने की कोशिश करे एक बार जान पहचान बन गई तो बहुत अच्छी आमदनी हो सकती है.

printing business में क्या सावधानियां रखनी चाहिए-printing business में खासकर अपने ग्राहकों के काम का विशेष धयान रखना जरुरी होता है उनका काम टाइम तो टाइम होना जरुरी है टाइम से काम नहीं करके देने से ग्राहक से काम छीन सकता है. प्रिंटिंग की क्वालिटी और क्वांटिटी का ख्याल रखना बेहत जरुरी है.

printing business में मटेरियल का मेल होना जरुरी-printing business में बहुत टाइप की प्रिंटिंग की जाती है जैसे पम्पलेटे,शादी के कार्ड,लेटर पद,रसीद बुक,फ्लैक्स प्रिंटिंग और बहुत सी प्रिंटिंग जिसमे कस्टमर के आर्डर के बाद काम करने के लिए मटेरियल का होना बहुत जरुरी है काम के समय मटेरियल पास में होने से काम जल्दी और सस्ता पड़ता है.

अंतिम में-printing business एक आसान बिज़नेस नहीं है इस बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट भी काफी होता है लेकिन एक बार इन्वेस्टमेंट कर लिया और काम करने का जानकारी ले लिया तो अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है ये बिज़नेस काफी टाइम मांगता है इसलिए टाइम देना जरुरी होता है.अतिरिक्त कर्मचारी की जरुरत भी पड़ती है इसलिए साथ में स्टाफ का होना भी जरुरी है ताकि काम आसान हो सके और भी बहुत सारे चैलेंजेज आते है सुरु में लेकिन धीरे-धीरे काम आसान हो जाता है. हमारे ब्लॉग पर कंप्यूटर जॉब वर्क और सेल्फ बिज़नेस से रेलेटेड बहुत सारे आर्टिकल टाइम तो टाइम पब्लिश किये जाते है अगर आप उसका लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग https://www.jobworkidea.com/ पर विजिट करके लाभ ले सकते है. हमारे बहुत से आर्टिकल पर आप सभी का बहुत सारा प्यार और स्नेह मिल रहा है इसके लिए धन्यवाद्।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box